बच्चों की मांग पाठ्यक्रम में शामिल हो जलवायु परिवर्तन
लखनऊ:-उत्तर प्रदेश के उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय के बच्चों ने जलवायु परिवर्तन से संबन्धित मांगपत्र प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार को दिया। बच्चों ने जलवायु परिवर्तन को स्कूली शिक्षा के पाठ्यक्रम में जोड़ने एवं उसके दुष्प्रभावों को कम करने के प्रति कदम उठाने की मांग की। बेसिक शिक्षा विभाग और यूनिसेफ की ओर से शुक्रवार को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में जलवायु परिवर्तन पर बाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 300 बच्चों ने हिस्सा लिया।
जलवायु परिवर्तन पर बच्चों की समझ की सराहना करते हुए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा कि जलवायु परिवर्तन एक वैश्विक मुद्दा है। हमे गर्व है कि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को विषय की इतनी गहरी समझ है और वे इस समस्या के प्रति जागरूक हैं। बच्चों द्वारा बनाए गए मांग पत्र को देख कर यह पता चलता है कि उन्होने विषय को ठीक से समझा है और वे परिवर्तन लाना चाहते हैं। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कहा कि बच्चों ने जलवायु परिवर्तन को पाठ्यक्रम की मुख्य धारा से जोड़ने की मांग की है। मेरे विचार से बच्चों की आवाज इस प्रयास को और बेहतर बनाएगी।
शासन को सौंपा मांगपत्र
• जलवायु परिवर्तन के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण पर हो रहे दुष्प्रभावों को कम किया जाए
स्कूलों में बच्चों के खेलने के लिए मैदान, स्वच्छ पानी की व्यवस्था
• लड़के-लड़कियों के लिए अलग-अलग शौचालय बनाए जाएं
• मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों से निपटने के लिए काउंसिलिंग कराई
240 विद्यालयों में अभियान
यूनिसेफ नई दिल्ली के शिक्षा विशेषज्ञ रामचन्द्र राव बेगुर ने कहा कि बच्चों को जागरूक करने के लिए प्रदेश के 20 जिलों के 240 विद्यालयों में अभियान चलाया गया।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat