अवकाश के लिए शिक्षकों से रुपये मांगने में प्रभारी प्रधानाध्यापक निलंबित-बीएसए ने सौंपी जांच

मोहनलालगंज के अमवामुर्तजापुर के प्राथमिक स्कूल का मामला

लखनऊ।:बीएसए ने गुरुवार को कार्यालय सहयोगी शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति का रुपये मांगने और विभागीय कार्यों में लापरवाही समेत कई आरोपों में मोहनलालगंज के अमवामुर्तजापुर के प्राथमिक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला शर्मा को निलंबित कर दिया है। आरोपों की जांच बीएसए मुख्यालय के बीईओ को सौंपी है।

निलंबन अवधि तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका बीईओ कार्यालय मोहनलालगंज में सम्बद्ध रहेंगी। बीएसए ने राम प्रवेश ने बताया कि अमवामुर्तजापुर प्राथमिक स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका मृदुला शर्मा पर आरोप है कि इसी स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक कृपा शंकर की करीब आठ माह पहले निधन हो गया था। पूर्व प्रधानाध्यापक के आश्रितों को अभी तक प्रभारी ने अदेय प्रमाण पत्र नहीं दिया है। जिसकी वजह से आश्रितों को पेंशन, पीएफ, बीमा क्लेम आदि की राश नहीं मिल पा रही है। परिजनों ने बीईओ समेत बीएसए से कई बार शिकायत की है। स्कूल के सहयोगी शिक्षक और शिक्षामित्रों ने शिकायत दर्ज करायी है कि अवकाश की मंजूरी के लिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका शुल्क देने का दबाव बनाती हैं। इन्होंने विभाग की ओर से दिये गए टैबलेट को अभी तक नहीं लिया। इसके अलावा विभागीय आदेशों व कार्यों में लापरवाही का आरोप है। बीएसए ने बीईओ से 15 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply