Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रदेशभर में नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में 77% पद खाली


प्रदेशभर में नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में 77% पद खाली

प्रयागराज:-नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी अकेले प्रयागराज में नहीं है। पूरे प्रदेश में एक से पांच तक के स्कूलों में 77 प्रतिशत और छह से आठ तक के स्कूलों में 40 प्रतिशत पद खाली हैं। प्रदेश में नगर क्षेत्र के 3906 स्कूलों में आरटीई मानक के अनुसार 14939 शिक्षक होने चाहिए।

जबकि वर्तमान में 3390 शिक्षक कार्यरत हैं और 11549 शिक्षकों की आवश्यकता है। आवश्यकता के सापेक्ष शिक्षकों के 77 प्रतिशत पद खाली हैं। इसी प्रकार 1198 उच्च प्राथमिक स्कूलों में 4430 शिक्षकों के सापेक्ष 2630 कार्यरत हैं जबकि 1800 (40 फीसदी) और शिक्षकों की आवश्यकता है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version