Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

School Inspection // एडी बेसिक के औचक निरीक्षण में विद्यालय में लटका मिला ताला, अध्यापक गैरहाजिर, अब होगी कार्रवाई


एडी बेसिक के औचक निरीक्षण में विद्यालय में लटका मिला ताला, अध्यापक गैरहाजिर, अब होगी कार्रवाई

शामली:- सहारनपुर के सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा योगराज सिंह ने ऊन ब्लॉक के कई परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक विद्यालय पर ताला बंद मिला और अध्यापक गैरहाजिर पाए गए। इसके अलावा अन्य विद्यालयों के निरीक्षण में भी कई खामियां पाई गई।

एडी बेसिक ने अध्यापकों के साथ भी बीएसए गीता वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल की प्रथम दृष्टया लापरवाही व शिथिलता माना है। मंगलवार को सहारनपुर से एडी बेसिक शिक्षा योगराज सिंह ऊन विकासखंड के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया सबसे पहले में प्राथमिक विद्यालय सिरसागढ़ पहुंचे लेकिन विद्यालय पर ताला लटका मिला। ग्रामीणों से जानकारी की गई तो बताया गया कि विद्यालय में अध्यापक समय से नहीं आते हैं। इसके बाद गांव में रहने वाले शिक्षामित्र धूम सिंह को फोन कर बुलाया गया और ताला खुलवाया तो उपस्थित पंजिका देखने पर पता चला कि प्रधानाध्यापिका मोनिका बाल्य देखभाल अवकाश पर हैं और सहायक अध्यापक सुनील कुमार अनुपस्थित पाए गए। विद्यालय में गंदगी पाई गई और चहारदीवारी शौचालय टूटे मिले। इसके बाद एडी बेसिक प्राथमिक विद्यालय लव्वा दाउदपुर पहुंचे यहां विद्यालय में प्रधानाध्यापिका शालिनी आधा घंटे देरी से पहुंची जबकि सहायक अध्यापक रवि कुमार अनुपस्थित मिले।

एडी बेसिक ने बताया कि फरवरी 2021 में विद्यालयों में निरीक्षण के दौरान अध्यापक अनुपस्थित मिले थे।जिसमें उनका वेतन कटौती का विभागीय कार्रवाई की गई थी इस प्रकरण में लोकायुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जांच करने के निर्देश दिए गए हैं इसलिए पुनः इसलिए जांच की जा रही है उन्होंने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया अध्यापकों के साथ-साथ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता वर्मा और खंड शिक्षा अधिकारी संजय डबराल की लापरवाही और शिथिलता प्रतीत होती है इस प्रकरण में दोषी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा


Exit mobile version