प्रधानाध्यापिका ने बच्चों को क्लास रूम में किया बंद, अभिभावकों का हंगामा

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे!

चरवा ( कौशाम्बी ) । मूरतगंज विकास खंड के चरवा द्वितीय प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पहुंचे अभिभावकों ने जमकर हंगामा किया । उनका कहना था कि शनिवार को प्रधानाध्यापिका ने कक्षा पांच में पढ़ने वाले बच्चों को क्लास रूम के अंदर कर बाहर से ताला लगा लिया था । इस पर प्रधानाध्यापिका का कहना था कि बच्चा चोरी की अफवाह के चलते उन्होंने ताला नहीं बल्कि बाहर से कुंडी लगाई थी ।

घटना की जानकारी पर पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी ने सभी अध्यापकों व अभिभावकों का लिखित बयान लिया । विद्यालय में कुल 162 छात्र – छात्राओं का पंजीकरण है । यहां प्रधानाध्यापिका प्रतिभा सिंह के अलावा सहायक अध्यापिका श्वेता सिंह , सोनम केसरवानी , आराधना शुक्ला , रंजना मिश्रा और बबिता दीपांकर की तैनाती है । इनके अलावा गांव की ममता मिश्रा व आराधना त्रिपाठी शिक्षामित्र हैं । शनिवार को प्रतिभा मिश्रा बाजार से कुछ स्टेशनरी का सामान लेने जा रही थीं । उन्होंने कक्षा पांचवीं के कुछ बच्चों को साथ चलने के लिए कहा । जिसका शिक्षामित्र व अन्य स्टॉफ ने विरोध किया । इसे लेकर स्कूल में प्रतिभा के साथ काफी बहस हुई ।

प्रधानाध्यापिका के मुताबिक इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह फैली है । पांचवीं के बच्चों को उन्हें पढ़ाना था । कोई अप्रिय घटना न हो , इसके लिए उन्होंने बच्चों को क्लास रूम में करके बाहर से कुंडी लगा दी ।

आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं। https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply