Holiday (अवकाश)

मा0 विद्यालयों में आगामी वर्ष में 237 दिन होगी पढ़ाई 113 दिन रहेगी छुट्टी, विभाग ने जारी किया अवकाश का कैलेंडर


मा0 विद्यालयों में आगामी वर्ष में 237 दिन होगी पढ़ाई 113 दिन रहेगी छुट्टी, विभाग ने जारी किया अवकाश का कैलेंडर

Download, Official Holiday List 2022

लखनऊ:- माध्यमिक कॉलेजों में वर्ष 2022 में 237 दिन पढ़ाई और 113 दिन अवकाश रहेगा शेष 15 दिन में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं होगी। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं बोर्ड एग्जाम देंगे जबकि कक्षा 9 व 11 के विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा।

शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडे ने गुरुवार को माध्यमिक कॉलेजों के लिए नए वर्ष की अवकाश तालिका जारी कर दी। छुट्टियों की शुरुआत 9 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती से हो रही है लेकिन उस दिन रविवार है ऐसे में पहला अवकाश 14 जनवरी को मकर संक्रांति का रहेगा। रामनवमी, गांधी जयंती बारावफात, क्रिसमस डे आदि त्योहार भी रविवार को है।

मुस्लिम त्यौहार चंद्र दर्शन के अनुसार ही मनाए जाएंगे। कालेजों में कार्यरत महिलाओं को करवा चौथ का अवकाश मिलेगा। शोक सभा में केवल विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक व कर्मचारी के निधन पर ही अंतिम वादन में होगी। स्थानीय अवकाश जिलाधिकारी की ओर से जारी अवकाश तालिका के अनुसार किए जाएंगे। राष्ट्रीय पर्व पर अवकाश के बजाय विद्यालयों में कार्यक्रम होंगे महापुरुषों के साथ स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारियों का प्रसिद्ध समाज सुधारकों के जन्म दिवस पर हर स्तर की शिक्षण संस्था में कम से कम 1 घंटे की गोष्ठी व फिर सेमिनार होगा।

Download, Official Holiday List 2022


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button