Uncategorized

फतेहपुर: “प्रार्थना का पंचांग” कार्यक्रम के संबंध में, कार्यक्रम में “structured Assembly in primary and secondary schools” का उद्देश्य रखा गया ।


प्रार्थना का पंचांग
नीति आयोग एवम पिरामल फाउंडेशन के सौजन्य से
आदरणीय जिलाधिकारी महोदया जी द्वारा संकल्पित कार्यक्रम
महोदया जी की विशेष रुचि आधारित।
आदरणीय जिलाधिकारी महोदया जी के आदेशानुसार जिले के समस्त विकासखंडों में प्रत्येक विद्यालय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक में प्रार्थना पंचांग कार्यक्रम संचालित किया जाएगा
इस प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम में निम्नलिखित कार्य होंगे—

  • प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम की शुरुआत 25/10/2021 से समस्त विकासखंडों में होगी
    2.प्रत्येक विकासखंड से समस्त ARP एवम 3 मोटिवेटेड शिक्षक जोकि जिलास्तरीय बैठक में प्रतिभाग कर चुके है, विद्यालय स्तर तक इस कार्यक्रम को संचालित करवाएंगे।
    प्रत्येक विद्यालय से एक शिक्षक प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नामित कर दिए गए है।

  • प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम में “structured Assembly in primary and secondary schools” का उद्देश्य रखा गया है
    दिनांक 21/10/2021 से 23/10/2021 तक अध्यापको को प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम के लिए संबंधित टीम द्वारा प्रशिक्षित कर दिया जाएगा।

  • प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम के अंतर्गत 5 सप्ताह की कार्ययोजना रहेगी,जिसमे प्रत्येक सप्ताह विभिन्न गतिविधियों का सुबह विद्यालय की शुरुआत में परिणत किया जाएगा।
    प्रत्येक सप्ताह में प्रत्येक दिवस के लिए अलग अलग गतिविधियों का आयोजन विद्यालय में बच्चों द्वारा कराया जाएगा
    प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को इन गतिविधियों का मूल्यांकन नामित शिक्षक द्वारा जिले द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर जिले से मिली शीट पर कर फोटोग्राफ्स एवम वीडियो बनाकर संबंधित टीम को भेजा जाएगा
    विद्यालय में बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों के आधार पर न्याय पंचायत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वाले विद्यालय को जिलाधिकारी महोदया द्वारा गांधी मैदान फतेहपुर में सम्मानित किया जाएगा
    प्रार्थना का पंचांग कार्यक्रम का उद्देश्य – बच्चों में अनुशासन विकसित करना,बच्चों के व्यक्तित्व निर्माण में सहयोग करना,आत्मविश्वास पैदा करना,साफ – सफाई के प्रति जागरूक करना ,आदि हैं।

  • AMAULI- विकासखंड में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए आदरणीय beo sir जी के मार्गदर्शन में हमें इसके लिए तैयार रहना है
    ARP team अमौली

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button