खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त वि0क्षे0/न0क्षे0,
प्र0अ0/इं0प्र0अ0, समस्त प्रा0वि0/उ0प्रा0वि0/सं0वि0
लखीमपुर खीरी

जैसा कि आप अवगत हैं कि पूरे प्रदेश में बुनियादी साक्षरता और संख्याज्ञान हासिल करने के लिए निपुण भारत मिशन को अपनाया गया है। इस मिशन के तहत 2026 तक ग्रेड 3 तक के सभी छात्र/छात्राओं में निपुण की निर्धारित दक्षताओं का विकास करना है। यह तभी सम्भव है जब बच्चों के शिक्षण में अभिभावकों की भागीदारी भी सुनिश्चित हो। इसके लिए आवश्यक है कि अभिभावक निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को भलीभांति जाने। अभिभावकों तक निपुण लक्ष्यों की जानकारी पहुंचाने के लिए हमें निपुण भारत मिशन को एक जन आंदोलन बनाना होगा। इसकी शुरुआत हम जुलाई 2022 की विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक से करेंगे, जो कि दिनांक 06 जुलाई दिन बुधवार को प्रस्तावित है।

निपुण भारत मिशन को जनांदोलन बनाने हेतु –
विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक में विद्यालय स्तर पर निम्नकार्य अनिवार्य रूप से कराए जाएं।_
◆ एसएमसी बैठक का एजेंडा एक दिन पूर्व निकाला जाए और उसमें निपुण लक्ष्यों को सम्मिलित कर उसका व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए बैठक में समस्त सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए।
◆ बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों यथा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ प्रेरणा साथियों व सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी आमंत्रित किया जाए।
◆ बैठक स्थल पर चार्ट/पोस्टर्स पर बालवाटिका से ग्रेड 3 तक के लिए निर्धारित भाषा व गणित के लक्ष्यों को प्रदर्शित किया जाए।
◆ शिक्षकों द्वारा एसएमसी सदस्यों, जनप्रतिनिधियों व प्रेरणा साथियों के साथ भाषा व गणित के निपुण लक्ष्यों पर कक्षावार चर्चा की जाए।
◆ शिक्षकों द्वारा प्रत्येक निपुण लक्ष्य पर न्यूनतम एक गतिविधि का प्रदर्शन करते हुए बैठक में उपस्थित सभी सम्मानित सदस्यों/पदाधिकारियों की स्पष्ट समझ बनाई जाए व उन्हें प्रेरित किया जाए कि यह जानकारी वह समुदाय के साथ समय-समय पर साझा करते रहें।
◆ _*बैठक में शामिल सभी सदस्यों/पदाधिकारियों को निपुण लक्ष्य प्रिंट फार्म में उपलब्ध कराते हुए उन्हें इस जन आंदोलन में भागीदारी हेतु प्रोत्साहित किया जाए।

“आपको निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन करते हुए विद्यालय प्रबन्ध समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करें। निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने का दायित्व हम सबके कन्धों पर है ! हम सब मिलकर बनाएँगे निपुण प्रदेश !”-बी0एस0ए0
लखीमपुर-खीरी


Leave a Reply