बीईओ के सामने शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाफ को धमकाया, बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर रहती थी व्यस्त, हुई निलंबित:-
निष्ठा FLN 3.0 प्रशिक्षण Module-03 & 04 की लिंक
निष्ठा मॉड्यूल-03 की आकलन प्रश्रोत्तरी का हल कुल-40 प्रश्न
निष्ठा Module-04 की गतिविधि के प्रश्नों का हल।
निष्ठा मॉड्यूल-04 की आकलन प्रश्नोत्तरी का हल 40 प्रश्नों के उत्तर
प्रतापगढ़:- बेसिक शिक्षा द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालय में शिकायत की जांच के लिए स्कूल पहुंचे। खंड शिक्षा अधिकारी के सामने शिक्षिका अपने प्रधानाध्यापक सहित अन्य स्टाफ को धमकाने लगी। उसके बारे में बताया गया था कि वह बच्चों को पढ़ाने के बजाय मोबाइल पर व्यस्त रहती थी। और आलम यह है कि जांच करने आए अधिकारी के सामने अपने ही शिक्षकों पर बिफर पड़ी।
इसकी रिपोर्ट मिलने पर बीएसए ने शिक्षकों को निलंबित कर दिया है शिकायत की जांच के लिए गए थे खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणपुर विकासखंड के कम्पोजिट विद्यालय मुस्लिम बस्ती खरगपुर की शिक्षिका शिवांगी श्रीवास्तव के बारे में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ कि वह कागज में तो स्कूल में उपस्थित रहती हैं लेकिन हकीकत कुछ और है। इसे संज्ञान में लेकर प्रतापगढ़ के बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणपुर गौतम प्रसाद को जांच के लिए स्कूल भेजा बीते 9 नवंबर को खंड शिक्षा अधिकारी इस मामले की जांच करने पहुंचे स्कूल उस समय सारा स्टाफ विद्यालय में मौजूद मिला। जब उन्होंने शिक्षिका शिवांगी के बारे में प्रभारी प्रधानाध्यापक से जानकारी ली तो उन्होंने मौखिक रूप से बताया कि शिकायत सही है। शिक्षिका समय से स्कूल नहीं आती है। उन्हें धमकाते हैं कि उनके हस्ताक्षर के कालम में कुछ लिखा गया तो ठीक नहीं होगा।
जवाब देने के बजाय दूसरों को हड़काने लगी शिक्षिका:-
इतना ही नहीं अन्य स्टाफ को डराने धमकाने के साथ ही मोबाइल पर व्यस्त रहती हैं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी ने जब शिक्षिका से पूछताछ की तो सही जवाब देने के बजाय पूरे स्टाफ को धमकाने लगी। इसकी रिपोर्ट खंड शिक्षा अधिकारी ने 11 नवंबर को बीएसए को देते हुए शिक्षिका के निलंबन की संस्तुति की बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने गुरुवार को शिक्षिका शिवांगी को निलंबित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय लक्ष्मणपुर से संबद्ध कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बाबागंज शिव बहादुर मौर्य को जांच अधिकारी बनाया।