परिषदीय स्कूलों में 24 मार्च से होंगी परीक्षाएं


परिषदीय स्कूलों में 24 मार्च से होंगी परीक्षाएं

29 मार्च को दिए जाएंगे रिपोर्ट कार्ड, पांच दिन में होंगी परीक्षाएं

कक्षा एक की मौखिक व दो से पांच तक की होगी लिखित व मौखिक परीक्षा

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 24 से 28 मार्च तक होंगी। मूल्यांकन का काम भी परीक्षा के साथ ही होगा। 29 मार्च को बच्चों को रिपोर्ट कार्ड दिए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं।

कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। जबकि दो से पांच तक के बच्चों को लिखित और मौखिक दोनों तरह से परीक्षा देनी होगी। जिले के 2832 परिषदीय स्कूलों में करीब तीन लाख 17 हजार बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं।

इनकी वार्षिक परीक्षा के लिए जनपद स्तर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मॉडल प्रश्न

पत्र तैयार कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्रश्नपत्रों की छपाई कराकर 22 मार्च तक संबंधित ब्लॉक के बीईओ के माध्यम से

विद्यालयों में पेपर भेज दिए जाएंगे। कक्षा दो व तीन में लिखित व मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 50-50 अंकों और चार व कक्षा पांच में लिखित व मौखिक परीक्षा का पूर्णांक 70 और 30 अंकों का रहेगा।

आठवीं तक के विद्यार्थियों की होगी लिखित परीक्षा

कक्षा छह से आठवीं तक के विद्यार्थी 50 अंकों की लिखित परीक्षा देंगे। इसमें बहु विकल्पीय प्रश्न 10 अंक, अति लघु उत्तरीय प्रश्न 10 अंक, लघु उत्तरीय प्रश्न 20 अंक व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 10 अंक के होंगे। वार्षिक परीक्षा में लिखित परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी व मौखिक परीक्षा की समयावधि प्रधानाध्यापक आवश्यकतानुसार निर्धारित करेंगे।

■ कक्षा एक, दो, तीन, चार, छह, सात की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन विद्यालय के अध्यापकों की ओर से किया जाएगा। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर कराया जाएगा।


Exit mobile version