बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

मानव संपदा पोर्टल पर “Attendance Lock” करने संबंधी महत्वपूर्ण सूचना, देखें


मानव संपदा पोर्टल पर अटेंडेंस लॉक करने संबंधी महत्वपूर्ण सूचना देखें

सभी साथी मानव संपदा पर अपने स्कूल का अटेंडेंस आज से 25 जून तक अनिवार्य रूप से लॉक कर लें । लास्ट डेट 25 तक का इंतजार न करे । हो सकता है कि लास्ट दिन सर्वर जाम हो जाये । पिछले कई माह कुछ साथियों का अटेंडेंस लॉक नही हो पाया । उनका पूरा वेतन रुक गया । कुछ स्कूलों में स्कूल स्टाफ ने अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का दायित्व निभा नही पाए । जिस कारण अपने ही स्टाफ का वेतन कट गया । जबकि वे ऑनलाइन लीव पर थे । कटा वेतन लेने के लिए एरियर प्रोसेस अपनानी पड़ी । offline मोड में वेतन दिलाना पड़ा । लेकिन महानिदेशक श्री विजय किरणआनंद ने दिनांक 19 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंस में offline मोड़ में वेतन देने से मना कर दिया । अर्थात अब BEO OFFLINE मोड में वेतन अग्रसारित नही दे पाएंगे ।

पहले सुविधा थी कि यदि कोई स्कूल अट्टनडेन्स लॉक करना भूल गया तो BEO / वित्त लिखधिकारी अपने आई डी से सुधार कर देते थे लेकिन अब दोनो को सॉफ्टवेयर पर ये सुविधा नही है । अब ये सुविधा सिर्फ सिर्फ टीचर को है ।

सभी साथियों को सूचित है कि अपने स्कूल के सभी साथियों का अटेंडेंस लॉक करें । लॉक करने से पहले sure हो लें कि आपके स्टाफ का लीव आपके स्टाफ द्वारा aprove कर दी गई है यदि रिपोर्टिंग अफसर बनाया है । लीव लेने वाले साथी जिन शिक्षक साथी को आपने रिपोर्टिंग ऑफिसर बनाया है उनको इस बात को जानकारी दे दें । अन्यथा की स्थिति में अपने ही स्टाफ के हाथ अपना नुकसान हो जाएगा ।

नोट:- यदि किसी स्टाफ का किसी कारण से अट्टनडेन्स लॉक न हो पाए तो संबंधित टीचर अपनी आईडी से लॉक कर दें ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button