Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

महत्वपूर्ण सूचना:- परिषदीय विद्यालयों में निरीक्षण एवं शिक्षकों से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना, पढ़े पूरी ख़बर


महत्वपूर्ण सूचना:-समस्त BSAs, AO (Basic), AAOs एवं BEOs ध्यान दें!

जनपदों एवं विकास खंड़ो में प्रचलित व्यवस्थाओं में पारदर्शिता की कमी तथा शिक्षकों का शोषण होने के बारे में निरन्तर शिकायते प्राप्त होती है , अनेक बार निर्देशित किया जा चुका है , पुनः अंतिम चेतावनी देते हुये निर्देशित किया जाता है की निम्नलिखित निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये अन्यथा BSAs एवं BEOs के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।

01. विगत 06 माह में 69,591 विद्यालयों में एक भी निरीक्षण नहीं किया गया है । इन विद्यालयों में निरीक्षण न होने का दो ही कारण हो सकता है , या तो निरीक्षण अधिकारीयों द्वारा सिर्फ मुख्य मार्ग के समीप वाले स्कूल का ही निरीक्षण किया जाता है4 अथवा इन विद्यालय का जानबूझ कर निरीक्षण नहीं किया जाता है ताकि शिक्षकों की अनुपस्थिति से धन उगाही की जा सके । इससे आपके कार्यालय के व्याप्त भ्रष्टाचार परिलक्षित होता है । हर महीने अपनी टीम से सभी विद्यालयों में प्रेरणा एप से निरीक्षण कर सभी द्वारा निरीक्षणों में geotagged फ़ोटो अपलोड करवाएं ।

02:-निरन्तर निर्देशित करने के बावजूद शिक्षकों का संबंद्धीकरण बरकरार है और संबंद्धीकरण समाप्त करते हुये प्रमाण पत्र के साथ सूचना मेरे कार्यालय में प्राप्त नहीं करायी गयी है । यदि 02 दिवस के भीतर सूचना प्राप्त नहीं करायी जाती है तो यह समझा जायेगा की आप आदेशों की अवहेलना कर रहें है । जिसके लिये आपके विरूद्ध कार्रवाई के लिये बाध्य होना पडेगा । शिक्षकों की पोस्टिंग मानव संपदा पोर्टल में अंकित विवरण के अनुसार ही अद्यावधिक रहना चाहिये । संलग्न

03. शिक्षकों का निलम्बन करते हुये उनकी बहाली मे जो अनियमितता बरतने की शिकायते निरन्तर आ रही है । तत्संबंधी अद्यावधिक सूचना 02 दिवस के भीतर मुझे उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें की कितने शिक्षक निलम्बित चल रहे है । निलम्बन के बाद बहाली की प्रक्रिया एवं स्कूल आवंटन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है इसके लिये निर्देश आपको अतिशीघ्र मिलेगे । यदि निलम्बन एवं बहाली में किसी प्रकार की साठ – गांठ पायी गयी तो कठोर कार्रवाई होगी ।

04: BSAs , AO ( Basic ) एवं AAOs आपको यह विशेष रूप से प्रयास करना है की शिक्षकों का एरियर आदि भुगतान में किसी प्रकार की अनियमितता नही बरती जाये और शिक्षकों का शोषण या नियम की अनदेखी ना हो , प्रथम आवे प्रथम पावे सिद्धांत का पालन हो । इसके लिये अपने कार्यालय में व्यवस्था सुनिश्चित करें ।

05. यदि कही पर Proxy शिक्षक / फर्जी शिक्षक की जानकारी संज्ञान में आती है , तो उस संबंध में तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी BSAs एवं BEOs की होगी ।

06. कम्पोजिट ग्रांट की धनराशि प्रेषित की जा रही है , उसमें शत प्रतिशत धनराशि का हस्तांतरण विद्यालयों तक सुनिश्चित किया जाना है । इस कार्य में किसी भी प्रकार की कटौती और विलम्ब की सूचना मिलती है तो कठोर कार्रवाई होगी ।

07:-गत सप्ताह अभियान चलाकर अधिकारियों के माध्यम से विद्यालयों के स्थलीय निरीक्षण कराये गये है जिनमें लगभग 3900 शिक्षक जनपदवार सलग्न 3 बिना सूचना के अनुपस्थित मिले जिनके विरूद्ध कार्रवाई की गयी है । आगामी सप्ताह में भी यह अभियान जारी रखा जाये । सलग्न 4

उपरोक्त बिन्दुओं पर कड़ी नजर रखी जा रही है और यदि कटिबद्ध होकर zero tolerance for corruption का सिद्धांत नहीं पालन किया जाता तो यहां से टीम भेजकर संबंधित BSAs एवं BEOs के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी ।


Exit mobile version