Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बच्चों के विकास में शिक्षक का अहम योगदान: महानिदेशक स्कूल शिक्षा


बच्चों के विकास में शिक्षक का अहम योगदान: महानिदेशक स्कूल शिक्षा

प्रयागराज: बेसिक शिक्षा विभाग की मंडलीय समीक्षा शनिवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में हुई। महानिदेशक स्कूली शिक्षा बेसिक एवं माध्यमिक, विजय किरन आनंद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। मंडल के सभी जिलों के सीडीओ ने शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास के आंकड़े प्रस्तुत किए।

महानिदेशक विजय किरण आंनद ने अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के लिए शासन स्तर से संचालित सभी योजनाएं निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा करना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा ध्यान बच्चों के शैक्षणिक और समाजिक विकास पर है और बच्चों के विकास में शिक्षक का अहम योगदान होता है।

बच्चों एवं शिक्षक में सामंजस्य जरूरी है। निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को सत्र 2025-26 तक शत-प्रतिशत पूरा करने का संकल्प दिलाया। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सपने दिखाना जरूरी है। बच्चों को सपने दिखाएं पूरा करना वे खुद सीख जाएंगे। बैठक के अंत में चारों जिलों के बीएसए की ओर से विजय किरण आंनद को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बैठक में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक तनूजा त्रिपाठी, मंडल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सभी जिलों के जिला समन्वयक, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी खंड विकास अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, मंडल के सभी एसआरजी एवं एआरपी मौजूद रहे

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version