पहले चरण के चुनाव में कुछ जगहों से ईवीएम की सेल्फी लेने के बाद सभी जगह अलर्ट

ईवीएम के साथ सेल्फी लेने पर 6 माह तक की सजा का प्रावधान

गोरखपुर:- मतदान के दिन अंदर मोबाइल ले जाना और उससे ईवीएम के साथ सेल्फी लेकर पोस्ट करने पर सीधे जेल की हवा खानी पड़ेगी। मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल लेकर घुसे और पकड़े गए तो महंगा पड़ेगा।

पहले चरण में हुए चुनाव के बाद कुछ जगहों से ईवीएम के साथ सेल्फी की तस्वीरें सामने आने के पश्चात चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश दिए हैं। सख्ती के बाद गोरखपुर जिला निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने सभी अपने सभी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए हैं कि चुनाव के दिन विशेष निगरानी बरतें कि कोई भी वोटर ईवीएम के साथ सेल्फी न ले पाए। उन्होंने कहा है कि मतदान ईवीएम के साथ सेल्फी न लेने दें। अगर कोई मना करने के बावजूद मोबाइल ले जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।

पकड़े गए तो 6 माह की जेल

डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि ईवीएम की सेल्फी लेना और उसे पोस्ट करना दोनों गैरकानूनी है। ऐसा करते पकड़े जाने पर सजा का प्रावधान है। ऐसे में वोटर इस बात का ध्यान रखें कि ईवीएम के साथ सेल्फी न ले और कानून का पालन करें।


Leave a Reply