बेसिक शिक्षा विभाग // टीकाकरण नहीं तो, नवम्बर का वेतन भी नहीं

एटा:- जिले में बेसिक शिक्षा विभाग परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों व कर्मचारियों के द्वारा टीकाकरण नही कराया गया, तो माह नवम्बर 2021 का वेतन नहीं मिल पाएगा। उनके लिए टीकाकरण अनिवार्य कर दिया गया है। सभी को 10 नवंबर तक टीका लगवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सभी शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों (परिचारक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अन्य स्टाफ) का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करे।

10 नवंबर 2021 तक सभी को महामारी का टीका लगवाना अनिवार्य है। अगर कोई कर्मचारी किसी कारणवश टीकाकरण नहीं कराता है। तो उसका नवंबर माह का वेतन अवरुद्ध किया जाए।

सभी विकासखंड के खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा भेजी गई सूचना से पता चलता है कि अभी तक कई शिक्षक व कर्मचारियों द्वारा टीकाकरण नहीं करवाया गया है। सभी बीईओ टीकाकरण की सूचना 10 नवंबर तक हर हाल में कार्यालय में उपलब्ध करा दें।

– संजय सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी


Leave a Reply