पदोन्नति से किया इनकार तो भविष्य के रास्ते भी बंद, न अहम पदों पर तैनाती मिलेगी न मिलेगा प्रमोशन

लखनऊ । तबादले के डर से पदोन्नति लेने से इनकार करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों पर शासन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है । ऐसे कर्मियों या अफसरों को भविष्य में महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती नहीं दी जाएगी । यही नहीं , पदोन्नति के सारे रास्ते भी बंद हो जाएंगे । ऐसे कार्मिकों से शपथ – पत्र लिया जाएगा कि वे भविष्य में पदोन्नति की मांग नहीं करेंगे । मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में दिशा – निर्देश जारी किए हैं

दरअसल , कुछ विभागों में पदोन्नति होने पर कर्मचारियों व अधिकारियों को स्थानांतरित किया जाता है । शासन के संज्ञान में आया है कि तबादले के डर से कार्मिक पदोन्नति लेने से इनकार कर देते हैं । फिर भविष्य में अपनी सुविधा के अनुसार पदोन्नति की मांग करते हैं । इस रवैये पर के अंकुश लगाने के लिए मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि ऐसे कर्मचारियों व अधिकारियों को भविष्य में होने वाली पदोन्नति के लिए पात्रता की सूची में भी शामिल नहीं किया जाएगा । मुख्य सचिव ने नियुक्ति प्राधिकारी को इसके कारणों का विश्लेषण करते हुए ऐसे कार्मिकों को जनहित से जुड़े , संवेदनशील या महत्वपूर्ण पदों पर पोस्टिंग देने पर स्वविवेक से निर्णय लेने को कहा है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply