मध्याह्न भोजन की नियमित व्यवस्था, शिक्षकों की उपस्थिति पर होगी नजर,

यूनिफार्म , स्कूल बैग , जूते – मोजे संग विद्यालयों में होगी बच्चों की उपस्थिति

सोनभद्र:- गर्मी की छुट्टियों के बाद 16 जून से परिषदीय स्कूल खुल जाएंगे । 16 से 20 जून के बीच अधिकारी और जिला , ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स निरीक्षण करेगी । अधिकारी व टास्क फोर्स विद्यार्थियों व शिक्षकों की शत – प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे । इसके साथ ही मध्याह्न भोजन की नियमित व्यवस्था , शिक्षकों की उपस्थिति पर विशेष नजर रखी जाएगी । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने बताया कि निदेश का निर्देश इस संबंध में प्राप्त हुआ है । 16 से 20 जून के बीच ब्लाक स्तर पर प्रधानाध्यापकों की बैठक होगी व स्कूलों की तैयारियों की समीक्षा होगी । 16 से 25 जून के बीच ब्लाक स्तर पर अकादमिक रिसोर्स पर्सन की बैठक होगी , जिसमें स्कूलों के सपोर्टिव सुपरविजन की कार्ययोजना तैयार की जाएगी । 18 से 30 जून के बीच शिक्षक संकुल की बैठक भी होगी । बीएसए ने बताया कि जर्जर व ध्वस्त होने वाले स्कूल भवनों में कक्षाएं संचालित न की जाएं और उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए । पिछले वर्ष डीबीटी के माध्यम से जो धनराशि अभिभावकों के खाते में दी गई थी , स्कूलों में यह देखा जाए कि विद्यार्थियों के लिए उस धनराशि से यूनिफार्म जूता – मोजा , स्वेटर , स्कूल बैग आदि खरीदा गया है कि नहीं विद्यार्थी उसे पहन कर स्कूल आ रहे हैं या नहीं ।

राशि का सदुपयोग न होने पर शिक्षक होंगे जिम्मेदार

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने कहा कि “16 जून से खुल रहे विद्यालयों के दौरान बच्चे पूरे यूनिफार्म में आएंगे । यह सुनिश्चित करना संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी । यदि बच्चों की उपस्थिति यूनिफार्म , स्कूल बैग , जूते – मोज के साथ विद्यालयों में नहीं हुई तो संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाएगी ।


Leave a Reply