Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

विद्यालयों में 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति तो होगी कार्रवाई


विद्यालयों में 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति तो होगी कार्रवाई

प्रयागराज। जिले के परिषदीय स्कूलों में विद्यार्थियों की कम उपस्थिति को लेकर पिछले दिनों कई प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया था। इसी को लेकर बीएसए की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अक्तूबर के आखिर में फिर से मिड डे मील ग्रहण करने वाले बच्चों की संख्या और छात्र उपस्थिति का परीक्षण किया जाएगा।

इसमें 65 प्रतिशत से कम उपस्थिति वाले विद्यालयों के सभी कर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में बीएसए की जांच में जिले के 470 ऐसे प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल मिले थे, जहां पर विद्यार्थियों की उपस्थिति 45 प्रतिशत से भी कम मिली थी। उपस्थित कम मिलने पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का सात अक्तूबर का वेतन रोकने का आदेश जारी किया था।


Exit mobile version