बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को करें चिन्हित // डीएम विजय किरन आनंद ने अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने की हिदायत


बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को करें चिन्हित // डीएम विजय किरन आनंद ने अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने की हिदायत

गोरखपुर:- शैक्षिक विकास के लिए नवाचार को प्राथमिकता दें। जनपद में चल रही परियोजनाओं को गुणवत्ता का ध्यान देते हुए पूरा कराएं। जिससे शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित की जा सके। संबंधित अधिकारी दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन करते हुए जिम्मेदारी निभाए। यह निर्देश जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने दिया वह गुरुवार को शिक्षा विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं व गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की संचालित परियोजनाएं हर हाल में पूरी हो जरूरत पड़े तो कारीगर बढ़ाएं। जिलाधिकारी ने सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील एवं अन्य योजनाओं की खंड शिक्षा व ब्लाक बार समीक्षा की और अधिकारियों को विभागीय सूचनाओं से अपडेट रहने को कहा।

बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को करें चिन्हित:-

नवाचार कार्यक्रमों की ओर से अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं छात्रों को चिन्हित करें ताकि अन्य लोग भी उनसे प्रेरित हो सके। वही मरम्मत योग्य विद्यालय भवनों की सूची फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करने को कहा। रूपांतरण पर फोकस करते हुए उन्होंने विकास खंडवा विद्यालयों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शौचालय, श्यामपट्ट, रंग रोगन, स्वच्छता, मिड डे मील, फर्नीचर की स्थिति की भी समीक्षा की। साथ ही स्पोर्ट्स को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। उन्होंने सब शिक्षा अभियान एवं मिड डे मील के गत वर्ष के वार्षिक प्लान एवं बजट वाले की जानकारी ली और चालू वित्तीय वर्ष की गठन प्रगति के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया। बैठक में डीआईओएस ज्ञानेंद्र सिंह भदोरिया सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button