स्थानान्तरण (Transfer)

IAS Transfer In UP: यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के DM भी बदले


IAS Transfer In UP: यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, चार जिलों के DM भी बदले

उत्तर प्रदेश में आइएएस अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में योगी सरकार ने शनिवार को एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने एक साथ छह आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है। सरकार ने चार जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक फिरोजबाद के डीएम रवि रंजन को हटा दिया गया है। गोंडा के डीएम उज्जवल कुमार उनकी जगह लेंगे।

वहीं महिला आइएएस अधिकारी नेहा शर्मा को गोंडा जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। रवि रंजन को जून 2022 में फिरोजाबाद का डीएम बनाया गया था। इसके अलावा 2012 बैच के आइएएस अधिकारी उज्जवल कुमार पिछले एक साल से गोंडा के डीएम के पद पर कार्यरत हैं। इससे पहेल उज्जवल कुमार विशेष सचिव आईटी के पद पर कार्यरत थे।

वहीं आइएएस राजेश त्यागी विशेष उच्च सचिव शिक्षा को डीएम अमरोहा बनाया गया है। कानपुर केडीए वीसी अरविंद सिंह को बलरामपुर का डीएम बनाया गया है। वहीं वर्तमान में कानपुर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर को केडीए वीसी के अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button