IAS-PCS Officer Transferred: उत्तर प्रदेश में चार IAS तथा चार PCS अफसरों के तबादले, बदले गए KGMU के रजिस्ट्रा

लखनऊ:- IAS And PCS Officers Transferred : उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अफसरों का तबादला जारी है । योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के छह महीने पूरे होने पर रविवार को चार आइएएस के साथ चार पीसीएस अफसरों का तबादला किया गया है । आइएएस अफसर पवन कुमार को विशेष सचिव भाषा विभाग , उत्तर प्रदेश शासन से विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग में भेजा गया है । इनके पास निदेशक , उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का भी चार्ज है ।

बदले गए केजीएमयू के रजिस्ट्रार:

प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी को किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिर्टी ( KGMU ) के रजिस्ट्रार पद से हटा दिया है । आशुतोष कुमार द्विवेदी को विशेष सचिव लोक निर्माण विभाग के पद पर भेजा गया है ।

विशेष सचिव प्रशासनिक सुधार विभाग धीरेन्द्र सिंह सचान को विशेष सचिव चिकित्सा , स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के के पद पर तैनाती दी गई है । रवीन्द्र कुमार – सेकेंड को विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग , अपर आयुक्त खाद्य एवं रसद को विशेष सचिव आबकारी के पद पर भेजा गया है । इनके पद पर अभी तक किसी को तैनाती नहीं दी गई है ।

चार पीसीएस अफसरों के तबादले:

प्रदेश सरकार ने इनके साथ चार पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एटा सुनील कुमार सिंह को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पद पर भेजा गया है । औरैया में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के पद पर रहीं रेखा एस चौहान को रजिस्ट्रार किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी , लखनऊ के पद पर तैनाती मिली है । अपर निदेशक उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबंध अकादमी डा . अलका वर्मा को विशेष सचिव आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के पद पर ट्रांसफर किया गया है । अभिषेक पाठक उप जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को प्रधान प्रबंधन सहकारी चीनी मिल संघ / निगम के पद पर भेजा गया है ।

चारों पीसीएस अफसर के तबादले के बाद उनके पद पर किसी को तैनाती नहीं दी गई है । सभी अधिकारियों को शीघ्र यानी सोमवार को अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश भी जारी किया गया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply