Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

पुरानी पेंशन के समर्थन में हुंकार रैली 27 को


पुरानी पेंशन के समर्थन में हुंकार रैली 27 को

लखनऊ:जनपदीय रथयात्रा के बाद पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली संयुक्त मंच की प्रस्तावित हुंकार महारैली 27 जून को चारबाग के रेलवे स्टेडियम होगी। इस महारैली में केंद्रीय और राज्य कर्मचारी संगठनों के प्रदेश भर से हजारों कर्मचारी पहुंचेंगे। हजारों कर्मचारियों की संख्या को देखते हुए मंच की ओर से उनके रुकने, गाड़ियों की पार्किंग आदि की व्यवस्था भी शहर में की गई है। मंगलवार को महारैली के दिन चारबाग व आसपास इलाके में जाम की समस्या हो सकती है।

इस रैली में एक लाख तक की संख्या में केंद्र व राज्य कर्मचारियों के रहने का अनुमान लगाया है। इस महारैली के दौरान केंद्र पर दिल्ली में वृहद आंदोलन की घोषणा भी की जा सकती है। हुंकार रैली को एआईआरएफ के महामंत्री का. शिव गोपाल मिश्रा, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, एनआरएमयू के मंडल मंत्री का. आरके पांडेय, उप्र. प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुशील पांडेय, उप्र. जू. हा. स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष योगेश त्यागी, का. एसबी सिंह, शिवबरन सिंह यादव, इं. एनडी द्विवेदी, विभूति मिश्रा, सुशील पांडेय, इं. जीबी पटेल, डॉ. नरेश, प्रेम कुमार सिंह, वीरेंद्र चौहान, राममूरत यादव, इं. राकेश त्यागी, जीएन सिंह, सुशील त्रिपाठी, चेत नारायण सिंह, राजबहादुर सिंह चंदेल समेत केंद्र व राज्य कर्मचारी संगठन के शीर्ष नेता संबोधित करेंगे।


Exit mobile version