नई दिल्ली:-केंद्रीय सरकारी विभागों में 8.72 लाख से अधिक पद खाली पड़े हैं यह जानकारी केंद्र सरकार ने गुरुवार को संसद में दी केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि 1 मार्च 2020 तक केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में 8 लाख 72 हजार से अधिक पद खाली हैं। एक प्रश्न के लिखित उत्तर में उन्होंने कहा 1 मार्च 2019 तक 9,10,153 वैकेंसी और 1 मार्च 2018 तक 6,83,823 वैकेंसी थी।

उन्होंने कहा कि 1 मार्च 2020 तक केंद्रीय सरकारी विभागों में 8,72,243 पद रिक्त हैं तीन बड़ी भर्ती परीक्षा एजेंसियां रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी), कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) और संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 2018-19 और 2020-21 के दौरान 2,65,468 भर्तियां की गई

नौकरियों को लेकर विपक्ष का सरकार पर तीखा हमला

राज्यसभा में विपक्ष ने बुधवार सरकार पर कमरतोड़ महंगाई बेरोजगारी और महामारी के कारण उत्पन्न हालात से परेशान लोगों की मदद के लिए कोई भी ठोस उपाय नहीं करने का आरोप लगाया। चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बढ़ती बेरोजगारी का जिक्र करते हुए कहा कि 2014 में वादा किया गया था कि हर साल तो कर उन लोगों को नौकरियां दी जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ नौकरिया तो दी नहीं, उल्टे बेरोजगारी ही तेजी से बढ़ी है आज करीब 9 लाख सरकारी पद खाली हैं। रेलवे में 15% रक्षा में 40% पद खाली हैं प्रधानमंत्री कार्यालय में भी रिक्तियां हैं।


Leave a Reply