ओबीसी कोटे से किस विभाग में कितनी नौकरी , आज होगी समीक्षा

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में ओबीसी कोटे से कितनी नौकरियां दी गई हैं , इसकी आज समीक्षा होगी । सीएम के निर्देश पर इस बाबत सभी विभागों से वर्ष 2010 से 2020 तक के आंकड़े भेजने को कहा गया था ।

योगी सरकार सरकारी नौकरियों में आरक्षण के प्रतिनिधित्व की समीक्षा करने जा रही है । इसमें ओबीसी आरक्षण पर फोकस किया गया है । सभी विभागों के प्रमुख सचिवों को निर्देश दिए गए थे कि के अपने विभाग में इस आरक्षण की गणना करें । ओबीसी समूह की उप जातियों के आधार पर गिनती करें । माना जा रहा है कि सरकार की मंशा यह है कि ओबीसी की जो जातियां आरक्षण के दायरे में होते हुए भी इसका फायदा नहीं पा रही हैं , उन्हें भी प्रतिनिधित्व के आधार पर फायदा दिया जाए । जिन उप समूहों का प्रतिनिधित्व कम होगा उसे बढ़ाया भी जाएगा फिलहाल यूपी में ओबीसी की कुल 234 जातियां हैं । सरकार ने ओबीसी आरक्षण के आकलन केलिए सामाजिक न्याय समिति बनाई थी जिसने वर्ष 2021 में रिपोर्ट सरकार को सौंप दी थी ।


Leave a Reply