प्रेरणा पोर्टल परिवार सर्वेक्षण ONLINE Feeding हेतु महत्वपूर्ण बिंदु, देखें

1- इसके लिए prernaup.in पर टीचर्स लॉगिन के बाद लेफ्ट साइड में नीचे से तीसरा विकल्प ‘सर्वेक्षण परिवार हेतु प्रारूप क्लिक करना पड़ेगा उसके बाद सर्वे हेतु मुखिया जोड़ें..

2. कोशिश करें कि ‘हेडमास्टर / इंचार्ज की आईडी से पोर्टल (prernaup.in) पर लॉगिन करके डाटा फीडिंग करें..

3. ऑनलाइन फीडिंग में मुखिया का राशन कार्ड अनिवार्य नहीं, अगर नहीं उपलब्ध तो इसे छोड़ भी सकते… राशन कार्ड के प्रकार में APL सेलेक्ट करके ।

4- मुखिया का मोबाइल नंबर अनिवार्य है बाकी सदस्यों का ऑप्शनल, अगर नहीं उपलब्ध तो इसे छोड़ भी सकते….

5:- 6-14 आयुवर्ग के परिवार के सदस्यों में अगर अध्ययनरत हैं तो उनके कालम में “विद्यालय का नाम लिखना अनिवार्य है, ‘यूडाइस ऑप्शनल है.. न उपलब्ध होने पर इसे खाली छोड़ देने भी परिवार का डाटा सबमिट हो जाता।

6- 14 वर्ष से कम आयु वाले में विद्यालय में नामांकित’ कालम में ‘नहीं’ चुनने पर आगे के सारे विकल्प (कक्षा, विद्यालय, यूडाइस इत्यादि) बंद हो जाते। (0 से 3-4 वर्ष के बच्चों के लिए)

7- परिवार सदस्यों के नाम वाले कालम कुछ ज्यादा ही छोटे बनाये गए हैं, कॉपी पेस्ट का विकल्प भी काम नहीं करता… सब कुछ टाइप ही करना पड़ेगा..

इसके लिए क्रोम ब्राउजर को मोबाइल मोड में ही रखें आसानी होगी.. डेस्कटॉप मोड ज्यादा दिक्कत करता।

नोट: कोशिश करें कि ऑफ़लाइन सर्वे में आधार के हिसाब से ही उम्र डाले।

और सर्वे रजिस्टर में नाम के बाद कालम में पर्याप्त जगह रहती है तो अगर संभव हो तो उसी मे सभी सदस्यों के आधार भी नोट कर लें, समय श्रम उतना ही लगेगा। उम्र भी दिन माह वर्ष पूरा लिखें।


Leave a Reply