परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान, फाइल भी आगे बढ़ी,

निष्ठा FLN (3.0) प्रशिक्षण 2021 फेज-02 उत्तर प्रदेश, मॉड्यूल-03 & 04 Launched, Start Date 01 November 2021, End Date 30 November 2021, एक क्लिक में करे Join

आजमगढ़: परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों को दीपावली से पहले मानदेय भुगतान किया जाएगा इसके लिए शासन से धनराशि अवमुक्त की गई है।

अप्रैल माह से उनको मानदेय नहीं मिला है जिले के बेसिक शिक्षा विभाग के 2702 विद्यालयों में करीब 4 लाख बच्चे अध्ययनरत हैं उनको दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने के लिए 8 हजार रसोइयों की तैनाती की गई है इनको साल में 10 महीने का मानदेय दिया जाता है शैक्षिक सत्र 2021-22 में अप्रैल माह से मानदेय नहीं दिया गया है ऐसे में महज 1500 रुपए महीने की दर से पाने वाले रसोइयों के सामने दीपावली मनाने का संकट पैदा हो गया है जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन से धनराशि अवमुक्त हो गई है फाइल भी आगे बढ़ा दिया गया है। जल्द ही रसोइयों के खाते मानदेय भेज दिया जाएगा।


Leave a Reply