Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

90 फीसदी हाजिरी वेतन पर ही मिलेगा मानदेय, महानिदेशक सर का आदेश जारी


90 फीसदी हाजिरी वेतन पर ही मिलेगा मानदेय, महानिदेशक सर का आदेश जारी

लखनऊ:- कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अब छात्राओं की 90 फीसदी हाजिरी के बाद ही शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा। वहीं भोजन मद का बजट भी इसी आधार पर दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने गुरुवार को इस संबंध में 10 बिन्दुओं को जारी करते हुए कहा है कि यदि इनका शत-प्रतिशत पालन नहीं किया गया तो जिला समन्वयक – बालिका और वार्डन दोनों का नवम्बर महीने का वेतन रोक दिया जाएगा।

इसके लिए प्रेरणा एप को अपडेट कर दिया गया है। शत-प्रतिशत नामांकन के साथ 90 फीसदी हाजिरी, कक्षा 6 से 8 तक की निपुण तालिका स्कूलों में चस्पा किया जाना, केजीबीवी में स्टेशनरी, इंटरनेट, आईआईटी द्वारा उपलब्ध कराए गए क्यूरॉसिटी बॉक्स का उपयोग, खान एकेडमी के सहयोग से गणित विषय पर प्रति छात्रा औसतन 40 मिनट का अभ्यास के साथ सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध हो चाहिए। इन 10 घटकों पर खरे न उतरने वाले केजीबीवी के वार्डन और जिला समन्वयक बालिका का नवम्बर का वेतन रोके जाने के साथ ही बीएसए व सहायक वित्त व लेखाधिकारी की संलिप्तता मानते हुए संबंधित के खिलाफ विभागीय व अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश में 745 केजीबीवी हैं और हर केजीबीवी में 100 छात्राएं होती हैं। ये आवासीय विद्यालय होते हैं और इनमें से 50 फीसदी में अब कक्षा 9 से 12 तक की भी कक्षाएं चल रही हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version