उपराष्ट्रपति पद के लिए निर्वाचित हुए मा.जगदीप धनकड़, विपक्ष की मार्गेट अल्वा को हराया, मिले 74 फीसदी मिले वोट

दिल्ली:- बंगाल राज्यपाल रहे जगदीप धनखड़ देश 14 वें उपराष्ट्रपति होंगे । शनिवार को चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार धनखड़ ने विपक्ष की प्रत्याशी मार्केट अल्वा को 346 वोट से हरा दिया । संसद के दोनों सदनों के 725 सांसदों वोट डाले इसमें धनखड़ को 528 जबकि अल्वा को 182 वोट मिले । वहीं , 15 वोट रद्द हो गए । धनखड़ 11 अगस्त को पद की शपथ लेंगे । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी मुर्मू ने कहा , आपके लंबे और समृद्ध अनुभव राष्ट्र को लाभ होगा । वहीं , मोदी ने कहा कि हमें किसान पुत्र उपराष्ट्रपति पर गर्व है , जिनके पास उत्कृष्ट कानूनी ज्ञान और बौद्धिक कौशल है । धनखड़ एक उत्कृष्ट उपराष्ट्रपति होंगे ।

तृणमूल मतदान से दूर रही:

संसद के दोनों सदनों में भाजपा के पक्ष में संख्याबल देखते हुए धनखड़ की जीत तय मानी जा रही थी । शनिवार सुबह 11 से शाम पांच बजे तक चले मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत 725 सांसदों ने हिस्सा लिया । दोनों सदनों में 788 सांसद हैं । राज्यसभा में आठ सीटें खाली होने से 780 सांसदों को मतदान करना था । तृणमूल कांग्रेस ने मतदान से दूर रहने का ऐलान किया था । उसके दो सांसदों शिशिर अधिकारी एवं दिव्येंदु अधिकारी ने घनखड़ के पक्ष में मतदान किया । संसद में तृणमूल के 36 सांसद हैं । रात आठ बजे निर्वाचन अधिकारी उत्पल कुमार सिंह ने नतीजे घोषित किए । भाजपा सपा , शिवसेना के दो – दो और बसपा एक सांसद मतदान नहीं कर सके । धनखड़ मौजूदा उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू का स्थान लेंगे।


Leave a Reply