Teachers Recruitment (शिक्षक भर्ती)

68500 शिक्षक भर्ती:चार साल बाद 2908 परिषदीय शिक्षकों को गृह जिला आवंटित


68500 शिक्षक भर्ती:चार साल बाद 2908 परिषदीय शिक्षकों को गृह जिला आवंटित

लखनऊ : चार साल बाद परिषदीय 2908 प्राथमिक शिक्षकों को गृह जिले में तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। बेसिक शिक्षा परिषद ने वेबसाइट पर जिला आवंटन सूची जारी कर दी है। अब जल्द ही शिक्षक मनपसंद जिले में कार्यभार ग्रहण कर सकेंगे। ज्ञात हो कि हाई कोर्ट ने 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) अभ्यर्थियों को गृह जिले में भेजने का आदेश दिया था। विभाग ने उसका अनुपालन किया है।परिषदीय स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पांच सितंबर 2018 को नियुक्ति पत्र दिया गया था। कोर्ट ने आदेश दिया कि भर्ती की चयन सूची के वे अभ्यर्थी जो मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के हैं उन्हें गृह जिले में तैनाती दी जाए। अब 2908 शिक्षकों को मनपसंद जिला आवंटित हो गया है। इसमें उन्हीं अभ्यर्थियों को राहत मिली है जो याची रहे हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button