बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच गए बच्चे तब आया छुट्टी का आदेश

बरेली : बरेली में तेज बारिश के चलते जिलाधिकारी के निर्देश पर बीएसए विनय कुमार ने कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूलों में शनिवार की छुट्टी घोषित कर दी । छुट्टी का आदेश लगभग 9:30 बजे जारी किया गया जबकि परिषदीय स्कूलों का समय 9 बजे से 3 बजे तक है । निजी स्कूल तो लगभग 8 बजे से ही शुरू हो जाते हैं । शनिवार को अधिकांश स्कूलों में बच्चे और स्टाफ बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंच चुके थे । छुट्टी का आदेश आने के बाद भी शिक्षक ज्यादा खुश नजर नहीं आए । तमाम स्कूलों में तो मिड डे मील बनने लगा था ।

ऐसे में शिक्षकों ने मिड डे मील खिलाने के बाद ही बच्चों को घर भेजने का फैसला किया । शिक्षक नेताओं ने कहा कि कल से ही बारिश हो रही थी । ऐसे में छुट्टी का आदेश शुक्रवार शाम ही आ जाना चाहिए था । इससे बच्चे बारिश में भीगने से बच जाते । तमाम स्कूलों में पानी भर जाने के कारण स्टाफ और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा । तमाम बच्चे मस्ती भी करते हुए नजर आए ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply