Holiday (अवकाश)

सावन के अंतिम सोमवार को कावड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए विद्यालयों में अवकाश घोषित, देखें


कावड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सावन माह के अंतिम सोमवार को विद्यालयों में अवकाश घोषित

रामपुर:- कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए एक दिन पहले ही बदली गई यातायात व्यवस्था , सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से कांवड़ियों की अधिक संख्या होने की है संभावना है। कावड़ियों की बढ़ती भीड़ को देखकर सावन माह के अंतिम सोमवार को लेकर पुलिस प्रशासन ने एक दिन पहले ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया है यानी शुक्रवार रात की जगह जिले में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजे से ही रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया । ये रूट डायवर्जन सोमवार शाम चार बजे तक लागू रहेगा । हालांकि अधिकारियों का कहना है कि सोमवार को परिस्थिति को देखते हुए डायवर्जन की अवधि को बढ़ाया जा अर्पित करते हैं । सकता है । रूट डायवर्जन के साथ ही शुक्रवार से अरेली हाईवे किनारे के सरकारी और निजी स्कूल भी सोमवार तक बंद रहेंगे और मंगलवार सुबह से खुलेंगे

सावन के माह में बड़ी तादाद में शिवभक्त कावड़ लेने के लिए हरिद्वार और ब्रजघाट जाते है । जहां से गंगाजल लाकर शिवालयों में लिहाजा , इस बार सावन का अंतिम सोमवार जिस पर कांवड़ियों की संख्या अधिक होने की संभावना जताई जा रही है ।

इसको लेकर पुलिस प्रशासन ने इस बार रूट डायवर्जन को एक दिन पहले ही लागू कर दिया । हर बार रूट डायवर्जन शुक्रवार की रात आठ बजे से लागू होता था लेकिन , इस बार एक दिन पहले बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से ही लागू कर दिया गया । जिसमें वाहनों को निर्धारित रूट से भेजा जा रहा है । रूट डायवर्जन सोमवार शाम चार बजे तक के लिए किया गया है ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button