Holiday in October 2022: अक्टूबर महीने में स्कूल और कॉलेज में छुट्टियां ही छुट्टियां, यहां से देखें छुट्टियों की सूची
Download, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आधिकारिक “अवकाश तालिका”
Holiday in October 2022 : – अगला महीना इस साल का सबसे ज्यादा छुट्टी वाला महीना है । क्योंकि इस महीने में कई त्योहार आ रहे हैं । अक्टूबर के महीने में लंबी छुट्टियां आ रही हैं । इन छुट्टियों को परिवार के साथ बिताया जा सकता है , साथ ही बच्चों के साथ छुट्टियों की योजना बनाने का यह सबसे अच्छा समय है ।
अगर आप बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो इस महीने में ट्रिप आदि का प्लान बना सकते हैं । छठ पूजा 28 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक मनाई जाएगी , जिसके चलते अलग – अलग स्कूलों , कॉलेजों में छुट्टियां दी जा सकती हैं , हालांकि आधिकारिक तौर पर यह छुट्टी नहीं है बल्कि स्कूलों में छुट्टी दी सकती है । यह महीना त्योहारों का महीना है जिसमें आप घर पर रहकर दशहरा और दीपावली मना सकते हैं । आपको बता दे की इस महीने रविवार समेत कुल 11 छुट्टियां हैं , ऐसे में छात्रों को 20 दिन के लिए ही स्कूल जाना होगा । अक्टूबर में गांधी जयंती , दशहरा और दीपावली के त्यौहार हैं । ऐसे में छात्र घर पर भी इन छुट्टियों का मजा ले सकते हैं ।
School Holidays in October सितंबर का महीना लगभग खत्म हो चुका है और अक्टूबर का महीना जल्द ही शुरू होने वाला है । बच्चों की उत्सुकता तेजी से बढ़ रही है कि अगले महीने कितने दिन छुट्टियां होंगी , इसी तरह अगस्त के महीने में लगातार 10 से 15 दिन की छुट्टियां मिली थीं । वैसे अगर आपको अगले महीने भी छुट्टी मिलती है तो आप सभी बच्चों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है , क्योंकि अक्टूबर महीने में कई छुट्टियां होने वाली हैं ।
अक्टूबर में पड़ने वाली छुट्टियां Holiday in October 2022
◆ 2 अक्टूबर गांधी जयंती
◆ 03 अक्टूबर महा अष्टमी
◆ 04 अक्टूबर महानवमी
◆ 05 अक्टूबर- दशहरा
◆ 09 अक्टूबर – ईद – ए – मिलाद और महर्षि वाल्मीकि जयंती
◆ 23 अक्टूबर- धनतेरस
◆ 24 अक्टूबर – दीपावली और नरक चतुर्दशी
◆ 25 अक्टूबर गोवर्धन पूजा
◆ 26 अक्टूबर – भाई दूज
◆ 30 अक्टूबर- छठ पर्व
◆ 31 अक्टूबर- सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती
जानें कितनी छुट्टियां हैं पूरे साल:
Download, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी आधिकारिक “अवकाश तालिका”
इस साल 2022 में 53 दिनों के लिए स्कूल – कॉलेज बंद रहेंगे । वहीं अगर इनमें रविवार की छुट्टियों को जोड़ दिया जाए तो 2022 में कुल 52 रविवार होंगे । कुल मिलाकर लगभग 105 दिन होते हैं । रविवार को 4 अवकाश हैं इसलिए स्कूल 101 दिनों के लिए बंद रहेगा । हालांकि , इन छुट्टियों में गर्मी की छुट्टियां शामिल नहीं हैं । अगर गर्मी की छुट्टियों को भी शामिल कर लिया जाए तो 150 दिन से ज्यादा हो जाएंगे ।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat