Uncategorized

परिषदीय स्कूलों की दिव्यांग छात्राओं को मिलेंगे दो सौ रुपये


परिषदीय स्कूलों की दिव्यांग छात्राओं को मिलेंगे दो सौ रुपये

प्रयागराज । प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली दिव्यांग छात्राओं को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद देगा । इसके तहत बालिकाओं को स्टाइपेंड दिया जाएगा । जिले में 539 छात्राओं को दो सौ रुपये प्रति माह की द से अधिकतम 10 माह के लिए दो हजार रुपये दिया जाएगा । इसके लिए छात्राओं से आवेदन लिया जा रहा है । आवेदन 25 जुलाई तक लिया जाएगा ।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी के मुताबिक राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि दिव्यांग बालिकाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आर्थिक सहायता ( स्टाइपेंड ) उपलब्ध कराई जा रही है । इसका लाभ लेने के लिए जरूरी है कि छात्रा परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत हो । विशिष्ट आवश्यकता वाली हो । इसके लिए उन्हें 40 प्रतिशत दिव्यांगता का प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना होगा । साथ ही छात्रा की विद्यालय में उपस्थिति 60 प्रतिशत से कम न हो । चयन के लिए मई व जुलाई 2022 की औसत उपस्थिति को आधार बनाया जाएगा ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button