बीईओ को निरीक्षण से रोकने पर प्रधानाध्यापक निलंबित

भदैया के प्राथमिक विद्यालय डंड़वा मलिकपुर का मामला

सुल्तानपुर। भर्दैया क्षेत्र के डंड़वा मलिकपुर प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षाधिकारी को रोकने और अनुपस्थित शिक्षिका को गैरहाजिर न करने का दबाव डालना हेडमास्टर को भारी पड़ गया। बीईओ की रिपोर्ट पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है।

खंड शिक्षाधिकारी मनोजीत राव ने 23 जनवरी को विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक अध्यापिका किरन यादव अनुपस्थित पाई गई। प्रधानाध्यापक शिवकुमार मिश्र ने जांच के लिए अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए। किरन यादव को अनुपस्थित न करने का अनुचित दबाव भी बनाया। इसके चलते बीईओ को विद्यालय से वापस जाना पड़ा। मामले में खंड शिक्षाधिकारी ने बीएसए को रिपोर्ट भेजी। रिपोर्ट के आधार पर बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने प्रधानाध्यापक शिवकुमार मिश्र को निलंबित कर दिया है। निलंबित हेडमास्टर को खंड शिक्षाधिकारी लंभुआ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मामले में लंभुआ बीईओ सुधीर कुमार सिंह को जांच सौंपी गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply