बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा में पर्यावरण के प्रश्नपत्र में आए इतिहास-भूगोल के सवाल


फिरोजाबाद:- बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षा के अंतिम दिन पर्यावरण की परीक्षा में छात्र-छात्राओं को इतिहास एवं भूगोल के सवाल हल करने पड़े। शिक्षकों ने जब पता किया तो उन्हें पता चला कि दूसरा प्रश्नपत्र ही नहीं है। ऐसे में पर्यावरण के प्रश्नपत्र से ही परीक्षा कराएं। स्कूलों में इस स्थिति के बनने के बाद शिक्षक भी परेशान दिखे। कक्षा छह एवं आठ में तो प्रश्नपत्र सही थे, लेकिन कक्षा सात के प्रश्नपत्र पर पर्यावरण अंकित था, लेकिन अंदर सवाल भूगोल एवं इतिहास के ही थे। जब बच्चों ने शिक्षकों को बताया कि सवाल तो पिछले दिनों सामाजिक के विषय में आए थे। शिक्षकों ने देखा तो छात्र सही थे। जब एआरपी व अन्य को फोन किया तो उन्होंने कहा कि दूसरा प्रश्नपत्र नहीं था। ऐसे में इसी प्रश्नपत्र को कराना पड़ा।

सामाजिक का पहले ही हो चुका है प्रश्नपत्र

सामाजिक विषय की परीक्षा पहले ही हो चुकी है। शिक्षकों की मानें तो उसमें भी यही सवाल आए थे। बच्चों को पुराना पेपर याद था लिहाजा उन्होंने भी इस प्रश्नपत्र को तुरंत हल कर दिया।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button