Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सोमवार से मिलेंगे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र


सोमवार से मिलेंगे हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के अंकपत्र

प्रयागराज : रिकार्ड समय में वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का परीक्षाफल घोषित करने के बाद यूपी बोर्ड अगले सप्ताह से परीक्षार्थियों को अंकपत्र/ प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएगा। यूपी बोर्ड के पांचों क्षेत्रीय कार्यालयों को जल्द ही अंकपत्र/प्रमाणपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। वहां से जिलों के माध्यम से विद्यालयों को वितरित किए जाएंगे।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 51,99,300 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को परीक्षाफल घोषित किया था। उसके बाद से छात्र- छात्राएं अंकपत्र/प्रमाणपत्र मिलने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि अंकपत्र/प्रमाणपत्र तैयार किए जा रहे हैं। विशेष रूप से इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को आगे की कक्षाओं में प्रवेश लेने को ध्यान में रखते हुए अगले सप्ताह से अंकपत्र/प्रमाणपत्र वितरण का कार्य विद्यालयों से शुरू कर दिया जाएगा। मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव को अंकपत्र/प्रमाणपत्र प्राप्त होते ही उसे जिलों के माध्यम से विद्यालयवार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 10वीं व 12वीं कक्षा के छात्र- छात्राओं को अंकपत्र/प्रमाणपत्र एकसाथ उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा स्क्रूटनी के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version