लखनऊ:- प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग को सीएसआई-एसआईजी (कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया-स्पेशल इंटरेस्ट ग्रुप) के ई-गवर्नेंस अवार्ड 2021 के लिए चुना गया है। विभाग को यह अवार्ड दो कैटेगरी में प्राप्त होगा। यह दोनों पुरस्कार आगामी 23 जनवरी 2022 को एमएनएनआईटी प्रयागराज में आयोजित 19 में सीएसआई-एसआईजी ई-गवर्नेंस अवार्ड समारोह में दिया जाएगा

उच्च शिक्षा विभाग को उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी तथा मान्यता के लिए ऑनलाइन एनओसी और नए कालेज पाठ्यक्रम खोलने के लिए ऑनलाइन संबद्धता प्रणाली की श्रेणी में एक गवर्नेंस पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया है। उल्लेखनीय है कि उच्च शिक्षा विभाग द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में स्नातक स्तर पर 487 एवं स्नातकोत्तर पर 431 एनओसी प्रदान की गई है। जबकि 138 महाविद्यालयों को संबद्धता प्रदान की गई है उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा डिजिटल लाइब्रेरी के पोर्टल पर 1709 ई कंटेंट उपलब्ध हैं और पोर्टल पर 7 लाख से अधिक हिट्स इस पर प्राप्त हो चुके हैं।


Leave a Reply