विद्यालय में गिरा तार, अभिभावकों ने जड़ा ताला, बाहर खड़े रहे स्कूल के बच्चे , विलंब से शुरू हुई पढ़ाई

प्रतापगढ़:-पट्टी ब्लाक क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिंतामणिपुर में शुक्रवार रात एक बार फिर एचटी लाइन का तार टूटकर गिर गया । इससे नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया । जानकारी मिलने पर वहां पहुंचे बीईओ जेई विद्युत के समझाने के बाद ग्रामीण मान गए और स्कूल का ताला खोल दिया ।

इस दौरान स्कूली बच्चे बाहर खड़े रहे । पढ़ाई भी देर से शुरू हुई । पूर्व माध्यमिक विद्यालय चिंतामणिपुर में बुधवार रात विद्यालय के ऊपर से गुजरी एचटी लाइन का तार टूट कर विद्यालय के हैंडपंप पर गिर गया था । दूसरे दिन तार को जुड़वा दिया गया । शुक्रवार रात को यह तार एक बार फिर टूट कर विद्यालय परिसर में गिर गया । विद्यालय परिसर में बार – बार एचटी लाइन का तार टूट कर गिरने से लोग परेशान है ।

शनिवार के साथ अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर गेट पर ताला बंद कर दिया और चेतावनी दी कि जब तक यह तार विद्यालय परिसर के ऊपर से हटाया नहीं जाएगा बच्चे विद्यालय नहीं आएंगे विद्यालय भी नहीं खोला जाएगा विद्यालय गेट पर ग्रामीणों द्वारा ताला बंद किए जाने की सूचना प्रधानाध्यापक ने एबीएसए गुलाब चंद्र को दी वे मौके पर पहुंचे विद्यालय परिसर में तार गिरने सूचना पर जेई आदित्य कुमार भी आए । ग्रामीणों को समझा – बुझाकर शांत कराया और ताला खुलवाया गया । जेई की देखरेख में एचटी लाइन के तार को विद्यालय परिसर के ऊपर से हटाकर बगल से ले जाने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई । बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि जानकारी होने पर बीईओ गुलाबचंद को मौके पर भेजा था बिजली विभाग के जेई भी मौके पर आए थे । तार को विद्यालय परिसर से हटवाने का काम शुरू कर दिया गया है । बिजली विभाग के एसडीओ एसवी प्रसाद बताया कि एचटी तार को हटाने का काम जल्द पूरा हो जाएगा ।


Leave a Reply