स्कूलों के ऊपर से जल्द हटेंगी बिजली की लाइनें
बिजली लाइनों के चलते कई बार हुई दुर्घटनाएं बेसिक शिक्षा निदेशक ने लाइनें हटाने को कहा
लखनऊ, प्राइमरी के करीब ढाई हजार स्कूलों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की एचडी- एलटी लाइनें जल्द ही हटाई जाएंगी। लाखों बच्चों के जीवन पर खतरा बने इन तारों को हटाने के लिए सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने संबंधित जिलों के डीएम व बीएसए को निर्देश जारी किए हैं। साथ ही विद्युत विभाग को भी इस मामले को गम्भीरता से लेकर अतिशीघ्र कार्रवाई करने का कहा है।
आपके अपने पत्र ‘हिन्दुस्तान’ ने बीते मार्च में अलग-अलग जिलों में इस प्रकरण को प्रमुखता उठाया था जिसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा विभाग के पास भी आई थी। बेसिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव कहते हैं- ‘पुराने स्कूलों के ऊपर से ही एचटी-एलटी लाइनों के गुजरने की शिकायतें हैं। इसके लिए निर्देश दिए गए हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat