हाईकोर्ट || बीएसए के खिलाफ ज़मानती वारंट जारी

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

हाईकोर्ट || बीएसए के खिलाफ वारंट जारी

प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना के एक मामले में गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रामेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। यह आदेश न्यायमूर्ति जे जे मुनीर ने प्रज्ज्वला नायक की अवमानना याचिका पर दिया है।

मामले के तथ्यों के अनुसार कोर्ट ने 23 नवंबर 2021 को अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए बीएसए को 20 जनवरी के लिए नोटिस जारी किया था। सीजेएम गोरखपुर के 18 दिसंबर 2021 के प्रतिवेदन के अनुसार यह नोटिस उनके कार्यालय के माध्यम से तमील करा दिया गया इसके बावजूद गुरुवार को सुनवाई के दौरान न वह हाजिर हुए और न ही उनकी ओर से कोई उपस्थित हुए। कोर्ट ने इसे गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर के बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया है। जिसमें उन्हें ₹20000 की राशि एक बार निष्पादन करने और 27 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट के समक्ष पेश होने के शपथ पत्र दाखिल करने को कहा है। वारंट का तामीला सीजेएम गोरखपुर के माध्यम से करने का निर्देश दिया है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version