High Court // निजी स्कूलों में जन सूचना अधिकारी नियुक्त करने के आदेश पर रोक

लखनऊ:- इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत आने वाले प्रदेश के सभी निजी स्कूलों में जन सूचना अधिकारी नियुक्त करने का निर्देश मुख्य सचिव को देने वाले राज्य सूचना आयोग के आदेश पर अंतरिम रोक लगा दी है।

यह आदेश न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव व न्यायमूर्ति शमीम अहमद की पीठ ने एसोसिएशन आफ प्राइवेट स्कूल की ओर से दाखिल एक रिट याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया। पीठ ने यह आदेश पूर्व में सिटी मांटेसरी स्कूल की ओर से समान मामले में दाखिल याचिका में पारित किए गए आदेश के मद्देनजर सुनाया है। दरअसल राज्य सूचना आयोग ने एक अपील की सुनवाई करते हुए मुख्य सचिव को आदेश दिया था कि वह प्रदेश में संचालित सभी निजी स्कूलों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2009 के तहत मांगी गई। सूचना उपलब्ध कराने के लिए अपने यहां जन सूचना अधिकारी की नियुक्ति का निर्देश दें। याची की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रवि प्रकाश गुप्ता ने दलील दी कि निजी स्कूल राज्य या किसी भी स्थानीय प्राधिकरण से कोई अनुदान या सहायता प्राप्त नहीं कर रहे हैं। आरटीआई अधिनियम 2009 के तहत परिभाषिक लोक प्राधिकरण की परिभाषा के तहत नहीं आते हैं। सुनवाई के दौरान अदालत ने याची को राहत देते हुए उक्त आदेश पर रोक लगा दी है साथ ही अदालत ने राज्य सरकार को 4 सप्ताह में जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है।


Leave a Reply