ख़बरों की ख़बर

यूपी : प्रयागराज सबसे गर्म, वाराणसी, कानपुर, चुर्क, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, हमीरपुर, आगरा और लखनऊ 40 डिग्री के पार


यूपी : प्रयागराज सबसे गर्म, वाराणसी, कानपुर, चुर्क, सुल्तानपुर, फुर्सतगंज, हमीरपुर, आगरा और लखनऊ चालीस पार*

लखनऊ:- पूरा उत्तर प्रदेश लू की चपेट में आकर प्रचंड गर्मी झेल रहा है। पारा लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम बुलेटिन केमुताबिक, सोमवार को प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां दिन का तापमान 43.2 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 6.8 डिग्री अधिक रहा। वहीं वाराणसी में अधिकतम तापमान 42.8 डिग्री बना रहा, यह सामान्य से 6.6 डिग्री अधिक रहा। आने वाले रविवार तक यही हाल बना रहने की चेतावनी मौसम विभाग दे रहा है।

इसी कड़ी में जिन इलाकों में पारा 40 से अधिक दर्ज हुआ उसमें लखनऊ (41 ) सुल्तानपुर (42),कानपुर आईएएफ और झांसी (42.6), चुर्क (41),फुर्सतगंज (41), हमीरपुर (41.2) और आगरा ताज में 41.8 डिग्री रहा। जबकि लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर, फरीदाबाद, बुलंदशहर, उरई, बांदा आदि में पारा 40 या इसके आसपास रहा। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में लू की चेतावनी दी है, जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ज्यादा तेज गर्म हवाएं परेशान करेंगी।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button