Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

Help desk set up for UP board students || यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए हेल्प डेस्क गठित, ऐसे ले सकते हैं मदद


गोरखपुर:- यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की 24 मार्च से प्रारंभ होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी अपनी समस्याओं का समाधान हेल्प डेस्क से पा सकेंगे। विद्यार्थी अपनी तैयारी के क्रम में पाठ्यक्रम के कठिन सवालों का जवाब हेल्प डेस्क के विशेषज्ञ शिक्षकों से एक फोन काल पर पा सकेेंगे। यूपी बोर्ड ने विद्यार्थी की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया है। जिले के सभी सात तहसीलों पर विशेषज्ञ शिक्षकों की तैनाती की गई है। यूपी बोर्ड के विद्यार्थियों की विषयवार समस्याओं को सुलझाने के लिए शिक्षकों को चयनित किया गया है।

हाईस्कूल के छात्रों के लिए बनाई गई प्रत्येक हेल्प डेस्क पर एक विषय के तीन शिक्षकों को नियुक्त किया गया है। इंटरमीडिएट की कक्षा के लिए गणित, विज्ञान और कला वर्ग के छात्रों के लिए विषयवार दो-दो शिक्षक हर एक हेल्प डेस्क पर नियुक्त किए गए हैं। डीआईओएस ने ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने बताया कि बोर्ड के निर्देश पर सात तहसीलों में हेल्प डेस्क बना दी गई है।हेल्प डेस्क के जरिये विभिन्न विषयों के 153 शिक्षक उनके सवालों का जवाब देंगे। डेस्क प्रतिदिन जिले के राजकीय जुबिली इंटर कालेज गोरखपुर (9411795743), राजकीय कन्या इंटर कालेज सरदारनगर (8887525296), बापू इंटर कालेज पीपीगंज (9450353778), चंपा देवी राजकीय कन्या इंटर कालेज हरनही खजनी (9452202375), राजकीय कन्या इंटर कालेज बांसगांव (9305615899), वीएसएवी इंटर कालेज गोला (9451470655) तथा राजकीय हाईस्कूल सीहापार सहजनवां (914056948) में सुबह 10 से शाम पांच बजे तक कार्य करेगी।


Exit mobile version