उत्तर प्रदेश में 24 घंटे के दौरान भारी बारिश की चेतावनी
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
लखनऊ,। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। इस बारे में रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा अमरोहा, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
हालात बिगड़े
वहीं गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी समेत अन्य इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार से बुधवार श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी देते हुए आरेंज अलर्ट व गोंडा, बलरामपुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या में यलो अलर्ट जारी हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में हो रहा बदलाव
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन उरई और सुल्तानपुर से होते हुए राज्य में बंगाल की खाड़ी से आ रही दक्षिणी-पूर्वी हवाओं के असर और पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव आया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat