यूपी में 12 अक्टूबर तक भारी बारिश के आसार, अलर्ट जारी

पीलीभीत , बरेली और रामपुर में भारी बरसात के लिए आरेंज अलर्ट।

◆ बहराइच , खीरी , शाहजहांपुर , मुरादाबाद व बिजनौर में येलो अलर्ट

लखनऊ : मौसम विभाग ने 12 अक्टूबर तक प्रदेशभर में हवाओं के साथ भारी बारिश के आसार जताए हैं । आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन बंगाल की खाड़ी से उत्तर प्रदेश होते हुए उत्तराखंड की और बढ़ रही है । हवा में कम दबाव का क्षेत्र उत्पन्न होने पर बारिश होती है । इसे ही टूफ लाइन कहा जाता है ।

शनिवार को प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में अत्यधिक वर्षा की आशंका है । पीलीभीत , बरेली और रामपुर में भारी बरसात के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है तो बहराइच , लखीमपुर खीरी , शाहजहांपुर , संभल , मुरादाबाद और बिजनौर में गरज चमक के साथ भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है ।

शुक्रवार को दिनभर बादलों की आवाजाही जारी रही । इस बीच प्रदेशभर के कई जिलों में बारिश भी हुई । सर्वाधिक बारिश इटावा में 91 मिलीमीटर दर्ज की गई । वहीं लखीमपुर खीरी में 48.2 , गोरखपुर 10.3 और शाहजहांपुर में 11 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई इसके अलावा अलीगढ़ , आगरा मेरठ , हमीरपुर , उरई , झांसी , बस्ती सुलतानपुर , फतेहपुर , बहराइच प्रयागराज , वाराणसी , कानपुर , हरदोई और लखनऊ में बौछारें पड़ीं । शुक्रवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 26.3 और न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । तापमान में सात डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई । वहीं , प्रदेशभर में हुई छिटपुट बरसात के चलते तापमान 33 डिग्री के आसपास बना रहा ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply