अब तेज हवाओं के साथ बारिश
14 तक के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
लखनऊ। मानसून की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक के लिए प्रदेश भर में रुक-रुक कर तेज हवाओं के साथ हल्की से भारी बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। 11 से 13 जुलाई के बीच कई स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में सामान्य से 17 फीसदी ज्यादा करीब 11 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बीते दिन मानसून की सक्रियता पश्चिमी यूपी में ज्यादा रही है। पूर्वी यूपी में सामान्य बरसात हुई। बिजनौर के चांदपुर में सबसे ज्यादा 70 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई।