Weather Update: अगले 3 दिन में यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त – व्यस्त हो गया है । मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना है । मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में शनिवार यानी 24 सितंबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है । मौसम विभाग की माने तो उत्तर प्रदेश और उससे लगे राज्य उत्तराखंड में 23 से 25 सितंबर के बीच तेज बारिश की संभावना है । पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 25 सितंबर तक बारिश की संभावना है वहीं 23 , 25 और 26 सितंबर के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश हो सकती है ।

मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और मेघायल के अलग – अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया था । गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से यूपी में बारिश आफत बनकर बरस रही है । यूपी के ज्यादातर इलाकों में बारिश की वजह से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है । बारिश और बिजली गिरने की घटनाओं के चलते अबतक यूपी में 21 लोगों की मौत हो चुकी है ।

मौसम वैज्ञानिक आरके जेनामणि के मुताबिक अगले दो दिन उत्तराखंड और यूपी में भारी बारिश की उम्मीद है । उत्तराखंड के लिए 23 से 25 सितंबर तक भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है । वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शनिवार को तेज बारिश के आसार हैं ।

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण – पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर निम्न स्तर पर चक्रवाती स्थिति बनी हुई है जिसकी वजह से दिल्ली – एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में मुसलाधार बारिश हो रही है । मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे बारिश की ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply