विधानसभा चुनाव-2022

मतदान प्रशिक्षण के दौरान बिगड़ी तबीयत, बीएचयू में नहीं मिला बेड, प्राइवेट अस्पताल में हुई मौत


चंदौली:- यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंदौली में हो रही मतदान कर्मचारियों की ट्रेनिंग के दौरान प्रोजेक्टर चलाने वाले सहायक कंप्यूटर ऑपरेटर की मौत हो गई। महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में ट्रेनिंग के दौरान कंप्यूटर ऑपरेटर जयप्रकाश की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में उसे एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। BHU में बेड खाली नहीं होने से परिजन उसे निजी अस्पताल में ले गए। जहां उसकी मौत हो गई।

मुख्यालय स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज के परिसर में मतदान कर्मियों को अलग-अलग कक्षाओं में ईवीएम सहित मतदान प्रक्रिया की जानकारी व कायदे प्रोजेक्टर के जरिए दी जा रही थी। इसमें बरहनी ब्लॉक में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर जय प्रकाश को प्रोजेक्टर लगाने के लिए लगाया गया था। मंगलवार को प्रशिक्षण के बाद वह कक्ष से बाहर निकला तभी अचानक जमीन पर गिर गया। वहां मौजूद चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस से उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय लाए। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद डीपीआरओ ने एंबुलेंस के साथ एडीओ पंचायत व अन्य कर्मचारियों को भी साथ में भेजा। इस बीच पहुंचे परिजनों ने उसे एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

डीपीआरओ ने बताया कि उक्त कर्मचारी को हाई ब्लड प्रेशर होने से ब्रेन हेमरेज हो गया था। उसे तत्काल सीएमओ की उपस्थिति में जिला अस्पताल ले जाया गया था। हालत नाजुक होने पर वाराणसी ले जाया गया। बीएचयू में आईसीयू में बेड नहीं मिलने पर परिजनों की राय पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button