Important G.O (महत्वपूर्ण शासनादेश)विधानसभा चुनाव-2022

महामारी संक्रमण के दृष्टिगत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखे जाने के संबंध में आदेश जारी


चुनाव में ड्यूटी नही करेगें स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं वाहन चालक, देखें आदेश

महामारी संक्रमण की तीसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और सरकारी वाहनो के वाहन चालकों को  चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखने का फैसला किया गया है।

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि महामारी संक्रमण की तीसरी लहर से लोगों को बचाने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर है। ऐसी स्थिति में विधानसभा चुनाव के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चुनाव के ड्यूटी में ना लगाया जाए ताकि वह निर्बाध रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहें इसके अलावा सरकारी वाहनों एवं चालकों को भी चुनाव के ड्यूटी से मुक्त रखने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button