कबाड़ी को किताबें बेचने के मामले में प्रधानाध्यापिका निलंबित
कौशांबी के करारी के कंपोजिट विद्यालय का मामला
करारी ( कौशाम्बी ) । सदर ब्लॉक के अगियौना स्थित कंपोजिट विद्यालय में सरकारी किताबें कबाड़ी के हाथ बेचे जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है । बीएसए प्रकाश सिंह ने इंचार्ज प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया है । साथ ही बीईओ को प्रकरण की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया है ।
रविवार को अगियौना के प्रधान संदीप चौधरी को किसी ने सूचना दी थी कि कंपोजिट विद्यालय की किताबें कबाड़ी को बेच दी गई हैं । वह ग्रामीणों के साथ कबाड़ी के घर पहुंचे । वहां लगभग एक क्विंटल किताबें मिलीं । कबाड़ी ने बताया कि पुराने सत्र की इन किताबों को रसोइये श्याम गुजारी से दस रुपये किलो के भाव से खरीदा था।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat